घट स्थापना के साथ शुरू हुई शारदीय नवरात्रि, मां राजराजेश्वरी माता मंदिर में सुबह से गूंजने लगे माता के जयकारे, शाम को डांडिया रास की रहेगी धूम।

vanvasitoday
0

 

बंटी व्यास शाजापुर।

शाजापुर। शक्ति की आराधना का पर्व नवरात्रि प्रारंभ होते ही सुबह से माता मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ है। नगर के राजराजेश्वरी माता मंदिर में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना की गई, घट स्थापना के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए प्रातः 9:00 बजे घट स्थापना की गई और माता की आरती की गई, उल्लेखनीय है की  नगर सहित आसपास के जिलों से भी राजराजेश्वरी माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, और श्रद्धालु जो भी मन्नत मांगते हैं वह पूरी होती



إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)