मालवा लाइव डेस्क
आगर-मालवा। विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्र में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंच रहे हैं। पहले ही दिन रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। भक्तों के महासैलाब को देख प्रशासन को गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश बंद करना पड़ा। मां के दरबार में मत्था टेककर सुख समृद्धि की कामना की सुबह से लेकर रात तक दर्शनों का दौर चलता रहा। छप्पन भोग व कन्या पूजन कर भंडारा का शुभारंभ किया गया।