चारभुजाधाम बड़ी खट्टाली में गरबा के माध्यम से की जा रही है माँ कीआराधना

0


बिलाल खत्री। बड़ी खट्टाली

बड़ी खट्टाली:-  चारभुजा धाम बड़ी खट्टाली में हो रही मां की आराधना प्रतिदिन गरबो के साथ अन्य आयोजन। क्षेत्र के प्रसिद्ध  चारभुजधाम बड़ी खट्टाली में नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में मां की आराधना के साथ गरबो की धूम चल रही है। बालाजी सत्संग हॉल में गायत्री हवन व साधना के साथ प्रतिदिन गायत्री मंत्र के माध्यम से यज्ञ हो रहा है जिसे ग्राम के पुरोहित पंडित प्रमोद शर्मा व गायत्री परिवार व ग्राम के सेकड़ो लोग कर रहे है। प्रमोद शर्मा ने बताया कि हवन से स्वयं, समाज,ग्राम व विश्व का कल्याण होता है ।देवता भी प्रसन्न रहते है और वातावरण भी शांत हो जाता है।

जबकि माताजी मंदिर पर भी  नित्य विशेष पूजा अर्चना चल रही है

चारभुजा मंदिर प्रांगण में चारभुजा गरबा मंडल तथा माताजी मंदिर प्रांगण में सार्वजनिक गरबा मंडल द्वारा रात्रि में गरबा के माध्यम से मां की आराधना की जा रही है। चारभुजा गरबा मंडल द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम आरती उतारने के पश्चात छोटी-छोटी कन्याओं का कन्या पूजन कर प्रसाद वितरण कर भेंट दी जाती है वही माताजी मंदिर पर कार्यकर्ता सुबह से माताजी का श्रंगार करने में जुट जाते हैं अलग-अलग श्रंगार अलग-अलग वेशभूषा में भी माता जी का अद्भुत श्रंगार किया जाता है।  चारभुजा गरबा मंडल  में युवतियों द्वारा विशेष गरबे आयोजित किए  जिसमें युवतियां ड्रेस कोड में शामिल हुई तो महिलाएं जिले के पारंपरिक परिधान व गहनों से सुसज्जित होकर गरबा रास में शामिल हुई जबकि महेश्वरी युवती मंडल द्वारा एक से बढ़कर एक गरबों की प्रस्तुति दी गई।

इस कार्यक्रम को चारभुजा गरबा मंडल के मार्गदर्शक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। दूसरी ओर मा अम्बे चोक में भी गरबो की विशेष धूम देखने को मिली यहां  भी सर्व समाज  के युवक व युवतियों द्वारा  शानदार गरबे खेले गए।जो कि बहुत ही सुंदर लग रहे थे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)