विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनज़र पुलिस अलर्ट CRPF के जवानों के साथ संयुक्त रूप से थाना तथा पुलिस चौकी में निकाला गया फ्लैग मार्च

0


बिलाल खत्री।अलीराजपुर

अलीराजपुर एसपी  राजेश व्यास  के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. आर. सेंगर व अलीराजपुर SDOP अश्विनी कुमार  के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु जिले में सीआरपीएफ की कंपनी का आगमन हुआ है। सीआरपीएफ कंपनी द्वारा थाना बखतगढ़ क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केंद्र  बखतगढ़ तथा चौकी छक्तला क्षेत्र में थाना प्रभारी सोनू सिटोले रंधावा ओर छकतला चौकी प्रभारी मोहन डावर के नेतृत्व में  फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें भारी संख्या में  पुलिस बल मौजूद रहा।

 शांतिपूर्ण व निर्विघ्न तरीके से चुनाव संपन्न कराना और कानून व्यवस्था बनाए रखना ही फ़्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य है. इसी के चलते संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने बखतगढ़ एवं छकतला मे पैदल फ्लेग मार्च  निकाला.  फ्लैग मार्च में लगभग  50  से भी ज्यादा जवान मौजूद रहे.फ्लैग मार्च थाना थाना बखतगढ़ ओर छकतला   नगर के प्रमुख मार्गो  से होते हुए थाना बखतगढ़ पर समाप्त हुआ ।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)