पेटलावद से पहली बार मर्चेंट नेवी में मरीन इंजिनियर के रूप में सिंगापुर में की जाइनिंग

0
तन्मय चतुर्वेदी।मालवा LIVE

पेटलावद क्षेत्र से पहली बार किसी ने मर्जेट नेवी में मरीन इंजिनियर के रूप में जाइनिंग की।

नगर के होनहार छात्र लोमेश वीरेंद्र भट्ट ने अपनी योग्यता सिद्व करते हुए लगातार कडी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य को पाया है। लोमेश भट्ट ने बीटेक मरीन इंजीनियरींग की डिग्री  तोलानी मेरिटाईम इंस्टीटयुट पुना से प्राप्त की और आज 20 अक्टूम्बर को केंम्पबेल शिपींग कंपनी भामास में  ट्रेनी मरीन इंजीनियर के रूप में जाइन किया।

 उल्लेखनीय है कि पेटलावद क्षेत्र से मरीन इंजिनियर के रूप में यह प्रथम जाइनिंग है।  

लोमेश भट्ट ने अपनी प्रथम जाइनिंग सिंगापुर में शिप पर दी। जहां से वह अपने अगले पडाव पर पहुंचेगे।

लोमेश भट्ट ने चर्चा में बताया कि शुरूआत से ही मेरा लक्ष्य मरीन की ओर ही था। जिसे पाने के लिए मेरे गुरूओ और माता पिता सहित पूरे परिवार ने सहयोग प्रदान किया जिस कारण आज में अपनी यात्रा सफल कर अपनी प्रथम जाइनिंग कर रहा हूॅ।

लोमेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा सेंटी मेरीज कान्वेट स्कूल व हायर सेंकडरी की पढाई सफलता विद्या मंदिर से करते हुए बीटेक के लिए इंन्ट्रेस एक्जाम फस्ट अटेम में क्लीयर करते हुए तोलानी मेरीटाईम जैसे बडे कालेज में दाखिला लिया और 4 साल की कडी मेहनत से डिग्री पूर्ण कर कालेज से ही प्लेसमेंट लेकर कंपनी जाइन की।

लोमेश की इस सफलता पर ब्राम्हण समाज, लायंस क्लब,पत्रकार संघो, मित्रों,परिजनों,सामाजिक संगठनो, सेवा संगठनो ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)