सरदार वल्लभ भाई पटेल सीएम राईज विद्यालय में आर्ट आफ लिविंग" के मेधा योग शिविर का समापन।

vanvasitoday
0

 *बंटी व्यास, शाजापुर।*


शाजापुर। सरदार वल्लभभाई पटेल सीएम राईज विद्यालय शाजापुर में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था द्वारा तीन दिवसीय मेधा योग शिविर का आज भव्य समापन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन व माल्यार्पण के साथ हुई कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग संस्था प्रशिक्षक श्रीमती भावना सोनी के साथ भोपाल संचालनालय से प्रतिनिधि के रूप में आदरणीय श्रीमती स्वीटी द्विवेदी विशेष रुप से उपस्थित हुए, एवम  श्रीमती मीनाक्षी मण्डलोई, श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी महोदय प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रही। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग योग प्रशिक्षिका श्रीमती भावना सोनी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को स्मरण शक्ति बढ़ाने मन को एकाग्रचित करने तथा मानसिक रूप से मन को शांत करने के लिए विभिन्न योग गतिविधियों के बारे तीन दिवस के अंतर्गत क्रमिक रूप से बताया गया व सभी को सूक्ष्म योग गतिविधि करवाई गई जिसमे छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। संस्था प्राचार्य श्रीमती सविता सोनी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को योग के महत्व और छात्र जीवन में इसके लाभ पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक श्री अंबाराम राजोरिया ने किया एवम आभार श्री आनंदीलाल मकवाना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग नोडल शिक्षक श्री गोविंद सोनी, श्री जागेश सोनी, श्री कमलेश नागर, श्री सुनील मंडलोई, श्री शाकिर मंसूरी, श्रीमती पूनम ओझा एवम समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम लगातार तीन दिवस तक उत्कृष्ट विद्यालय शाजापुर के बहुउद्देशीय हाल में पूर्ण हुआ। जिसमें इन्दौर और भोपाल की उच्चस्तरीय प्रशिक्षिकाओ के मार्गदर्शन में सूक्ष्म योग व मन की शांति के लिए योगिक क्रियाओ व सुदर्शन क्रिया के माध्यम से मेडीटेशन से होने वाले लाभ व जीवन जीने की कला के बारे में विद्यार्थियो को समझाया गया ।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)