भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया मतदान के बाद यह बोले

0


ललित जैन ।राणापुर

भाजपा प्रत्याशी भानु भूरिया  ने अपने गृह ग्राम  दोतड़ में अपनी पत्नी  जनपद अध्यक्ष निर्मला भूरिया के साथ अपने मत का उपयोग किया। मतदान के बाद अपनी जीत के प्रति आश्वस्त भानु भूरिया ने कहा कि झाबुआ विधानसभा में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी। प्रदेश में भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से कई लोगो को लाभ मिला है। किसान सम्मान निधि ओर लाडली बहना योजना के साथ प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना से लोगो के घर अब पक्के हो गए है।लाडली बहने बड़ी संख्या में वोट के लिए मतदान केंद्र पर पहुँच रही। हम निश्चित ही जीत हासील करेंगे और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। इस बार के परिणाम अप्रत्याशित होंगे जो जीत के रास्ते मे जाएगे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)