राणापुर।ललित जैन
झाबुआ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने का समय समाप्त हो जाने के बाद जो आंकड़े नगर के 10 बूथों के एजेंट के माध्यम से मिल रहे हैं । उसके अनुसार राणापुर नगर में कल 71% मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग करते हुए लोकतंत्र के इस त्यौहार में अपनी उपस्थित दर्ज करवाई । प्राप्त आंकड़ों से बनाई गई अनाधिकृत सारणी नीचे दी गई है । इन चुनाव में मतदान हो जाने के बाद अब चौराहों पर मतदान के प्रतिशत से उम्मीदवारों की हार और जीत के लिए अपने-अपने गणित लगना शुरू हो गए हैं । अंतिम परिणाम 3 दिसंबर को ही आवेगे ।
*राणापुर नगर की बूथ अनुसार अनाधिकृत सारणी*
बूथ क्र कुल मत/डले मत
279 1152/703
280 460/321
281 1086/ 646
282 1253/858
283 1144/844
284 813/695
285 840/569
286 774/ 615
287 733/566
288 746/574
कुल मत 9,001
कुल डले मत 6,391
मत प्रतिशत 71%