पेटलावद पुलिस को सफलता: गढ़ा धन निकालने की लालच देकर ठगी करने वालो दो आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही

0

 


पेटलावद। तन्मय चतुर्वेदी

गढ़ा धन निकालने का लालच देकर रुपए एठने वाले दो लोगो को पेटलावद पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार फरियादी गुड्डू पिता बद्दाजी गरवाल उम्र 40 वर्ष निवासी हरथल थाना रावटी जिला रतलाम के द्वारा थाना पेटलावद पर उपस्थित होकर रिपोर्ट कराई कि दिवाली के 4 दिन पहले दो नाथ लोग फेरी मांगने के लिए मेरे घर हरथल रावटी आये थे। मेरी पत्नि का हाथ देखकर बोला कि तुम्हारी किस्मत में धन दौलत है, तुम्हारे घर के अन्दर धन गढा हुआ है किन्तु कोई बाधा है वह निकालने नहीं दे रही है, पूजा कराओगें तो गढा धन तुम्हे मिल जावेगा। उसके लिए पेटलावद के रूपगढ रोड वाले हनुमान मंदिर में आकर मिलना होगा।

दोनो पति-पत्नि रूपगढ मंदिर पर पहुंचे जहॉ पर उन्होने अपने नाम भीमा नाथ और श्रवण नाथ निवासी तलावपाडा रायपुरिया का बताया। बाद में उसका हाथ देखा ओर तेरी किस्मत के धन दौलत लिखी है तुमको पूजा पाठ कराना होगा जिसके लिए 20 हजार रूपयें नगद लिये, इसके 8 दिन पहले भी बुलाया था ओर विश्वास में लेकर 80 हजार रूपयें लिए थे, शंका होने पर परिजनो को बात बताकर थाना पेटलावद पर रिपोर्ट दर्ज कराई।

जिसके तारतम्य में थाना प्रभारी पेटलावद राजुसिंह बघेल, उप निरीक्षक नवलसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक महेश परमार, प्रधान आरक्षक साबिर मोहम्मद, आरक्षक दंगल पटेल, आरक्षक शिवभानु के द्वारा घेराबन्दी कर आरोपी भीमनाथ पिता शंकरनाथ पडियार उम्र 50 वर्ष निवासी तलावपाडा, श्रवणनाथ पिता गोरखनाथ गोयल उम्र 40 वर्ष निवासी तलावपाडा थाना रायपुरिया को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख रूपयें जप्त किये। विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)