पेटलावद में मेले का हुआ शुभारंभ, कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन
-8 से 18 दिसम्बर तक चलेगा मेला
पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
नगर परिषद द्वारा पम्पावती नदी के पावन तट पर लगने वाले श्री भैरवनाथ मेले का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा एवं नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ ने फीता काट कर किया। इसके पूर्व अतिथियों ने भैरवनाथजी की पूजा अर्चना की । इस मौके पर जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विनोद भंडारी, मनोहर भटेवरा , वरिष्ठ भाजपा नेता अनोखीलाल मेहता, भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी विशेष रूप से मौजूद रहे।
मेला संयोजक संजय चाणोदिया एवं सहसंयोजक हंसा शिवा राठौड़ ने बताया कि 9 दिवसीय मेले का शुभारंभ किया गया है। इस दौरान नगर एवं आसपास क्षेत्रों से आने वाली जनता के मनोरंजन के लिए विभिन्न्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी ने बताया कि परिषद द्वारा समुचित व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका ध्यान रखा जायेगा। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती किरण संजय कहार, पार्षद गौतम गेहलोत, चांदनी दीपक निमजा, इंद्रा मुकेश पड़ियार, सपना चौहान, मुकेश परमार, दिनेश पड़ियार, ममता गुजराती,अनुपम भंडारी, नरेंद्रपालसिंह सलूनिया, हेमंत भट्ट, प्रबोध मोदी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी, सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनू विश्वकर्मा, मंडल अध्यक्ष संदीप मांडोत, अनिल मुलेवा, संजय गुड्डू भंडारी, संजय मालवी, राकेश मांडोत, कमलेश लाला चौधरी, बाबु काग,आजाद गुगलिया, प्रकाश मुलेवा,अशोक मेहता, रचित गादिया,जगदीश जाटव, करण बाबा व्यास,विमल गेहलोत, राजेन्द्र काग, आशीष बाविस्कर के साथ नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।