झाबुआ बड़ी ख़बर: तेज रफ्तार कार ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर , शराब से भरी थी कार

0


पेटलावद। तन्मय चतुर्वेदी


करडावद से पेटलावद की ओर आ रही कार ने मोटरसाइकिल को  टक्कर मारी। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल  हो गया। टीआई प्रदीप वाल्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि डस्टर कार में अवैध शराब भरी हुए थी। जिसे पुलिस ने जप्त कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है वही एक व्यक्ति को भी पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस ने बताया
सड़क हादसे से शराब तस्करी का ख़ुलासा हुआ है। 50 हज़ार से अधिक क़ीमत की अंग्रेज़ी शराब बरामद की गई है। शराब तस्करी में लगे तीन वाहन ज़ब्त भी जप्त हुए है। अवैध शराब परिवहन कर रहे एक आरोपी गिरफ़्तार किया गए। पेटलावद पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)