सरकार अच्छा सोच रही है, अच्छा कर रही है और अच्छा भविष्य भी गढ़ रही है - महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा

0

 


पेटलावद। 

हर गांव, हर फलियां का विकास ओर तेजी होगा और उस विकास की रूपरेखा आप लोग तय करेंगे। मुझे जो विभाग मिला है उस पर मुझे गर्व है। क्योंकि मेरे विभाग से जुड़ी हुई महिलाए मप्र सरकार की रीड है। तन से, मन से, धन से, समय लगाकर सरकार के हर कार्य को सफल बनाने में आज मध्य प्रदेश की बहने लगी हुई है। सरकार भी महिलाओं सहित हर व्यक्ति के लिए अच्छा कार्य कर रही है, अच्छा सोच रही है और अच्छा भविष्य करने के कार्य में भी सतत लगी हुई है।


क्षेत्र की विधायक व केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया नगर परिषद कार्यालय में जनपद पंचायत के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश की जनता को 17 हजार करोड़ की जो सौगात दी गई। उसका सजीव प्रसारण मध्य प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में क्षेत्र के गांव के कई लोगों ने मिलकर अपनी आंखों से निहारा।

सुश्री भूरिया ने कहा अब साइबर तहसील के माध्यम से हर कार्य लगभग पलक झपकते ही हो जाएगा। देरी के लिए कोई गुंजाइश नहीं रहेगी। राजस्व विभाग अब यह नहीं कह सकेगा कि यह काम नहीं हो पाएगा। आप अपनी संपत्ति के बारे में जब चाहे जहां चाहे जानकारी एक क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।



महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया पेटलावद में आयोजित विशेष समारोह के जरिये प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने गए वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुई। 



विधानसभा क्षेत्र पेटलावद अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कुल लागत 12.93 करोड़ के कुल 40 कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिनमे ग्राम झकनावदा में रिटर्निंग वॉल कम रपट निर्माण, ज. पं. पेटलावद में रायपुरिया (खेड़ा देवीजी से छापरापाड़ा स्कूरल तक) मार्ग एवं पुलिया निर्माण, ग्रा. पं. मातापाडा में माताजी मंदिर के आवागमन की सुविधा हेतु रपटा निर्माण, ग्रा. पं. भुराडाबरा में सुनार नदी पर स्टॉाप डेम निर्माण तथा ग्रा. पं. रामगढ़, कुंभाखेड़ी, बोलासा, मोहनकोट, भाटखेड़ी, टेमरिया, पांपपिपला, रायपुरिया, धोलीखाली, पारा, सारंगी, बामनिया, धतूरिया, बरवेट, छापरी, गुलाबपुरा, बलौला, झकनावदा, गामड़ी, कालीघाटी, बोडायता, बेगनवडी, मुलथानिया, महुडीपाड़ा, बरवेट, बनी, सेमलिया, खोरिया, तारखेडी, मोकमपुरा, रोटला, भूराडाबरा, डोकरवानी, रसोड़ी, पाडलघाटी, काकरकुआ एवं साड़ में सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया गया। स्वागत भाषण नप अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ ने दिया।

जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने भी सम्बोधित किया। संचालन मंडल महामंत्री संजय कहार ने किया। आभार विधानसभा संयोजक हेमंत भट्ट ने माना।

नगर परिषद के पार्षदों ने केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया का 51 किलो की माला से स्वागत सत्कार किया।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)