मतदान की स्याही वाला निशान दिखाओ मल्हार सिनेमा में एक टिकट पर एक टिकट फ्री पाओ, नाश्ता फ्री

0

 मतदान की स्याही वाला निशान दिखाओ मल्हार सिनेमा में एक टिकट पर एक टिकट फ्री पाओ, नाश्ता फ्री

पेटलावद। टुडे रिपोर्टर



मतदान अधिक से अधिक हो इसके लिए राजनेता, उम्मीदवार, चुनाव कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं।

 इसी के साथ आमजन व्यापारी भी चाहते हैं कि मतदान अधिक से अधिक हो ताकि राष्ट्रहित में फैसला लेने वाली सरकार चुनी जाए। कोई मतदान के बाद लगने वाली अंगुली कि स्याही दिखाने पर नाश्ता, कोई चाय तो कोई सिनेमा में एक टिकट पर एक टिकट फ्री दे रहा है। इसी प्रकार के लुभावने कार्य से मतदाता, मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंचे इसके प्रयास हो रहे हैं। 

पश्चिम मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील में स्थित ग्राम रायपुरिया के जलसा परिसर ने भी मतदान करने पर चार तरह की स्कीम निकाली है। जिसमें वोटिंग निशान दिखाने पर गरमा गरम डोसा फ्री, इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर 60% की छूट, मल्हार सिनेमा में एक टिकट खरीदने पर एक टिकट फ्री, साथ ही इसी परिसर में स्थित दुकान में मात्र 1000 रुपए में 11 मनपसंद कपड़े खरीदने की स्कीम मतदाताओं को प्रदान की है। निश्चित ही मतदाताओं को लुभाने वाली स्कीम से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)