पेटलावद में वोट देने पर हर मतदाता को मिलेगा निःशुल्क स्वल्पाहार ...
|| मतदान का निशान बताओ, स्वल्पाहार पाओ ||
पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
यह प्रचार किसी दुकान का नही,जहां कोई वस्तु खरीदने पर कोई इनामी कूपन या कोई गिफ्ट मिले। अनूठी पहल करते हुए यहां सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मतदान करके आने पर निः शुल्क स्वल्पाहार की व्यवस्था की है।
जी हाँ दोस्तों ,,,,,
आपके अपने पेटलावद नगर में मतदाता जागरूकता अभियान तहत मतदान दिवस
13 मई को सुबह 7 बजें से 10:30 बजें तक मतदान करने पर निःशुल्क स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गयी है।
जिसमे आप मतदान करने के पश्चात मतदान का निशान (स्याही) बताकर निःशुल्क शानदार स्वल्पाहार सेवा का आनन्द ले सकते हैं।
दिनांक : मतदान दिवस 13 मई 2024
समय : सुबह 7 बजें से 10:30 बजें तक।
स्थान : मेन रोड़, सांई मंदिर के सामने पेटलावद।
इस पूरी पहल का आयोजन
अशोका रेस्टोरेंट पेटलावद व वैष्णवी प्रिंटर्स पेटलावद के सौजन्य से होगा।
मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अवश्य करें।