एसपी की पहल:
पर्यावरण संरक्षण अभियान: "एक पेड़ मां के नाम"
-जिलेभर के थाने ओर चौकियों पर हुआ पौधरोपण
झाबुआ। टुडे रिपोर्टर
पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल की अगुवाई में समस्त थाना/चौकी व समस्त एसडीओपी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाईन झाबुआ में पौधारोपण किया गया।
अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक झाबुआ पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाईन झाबुआ, थाना कालीदेवी में, एसडीओपी झाबुआ श्रीमती रूपरेखा यादव द्वारा चौकी मोरडूंडिया में, एसडीओपी थांदला रवीन्द्र राठी द्वारा थाना काकनवानी में, एसडीओपी पेटलावद सौरभ तोमर द्वारा चौकी सारंगी में, उप पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थाना मेघनगर में, थाना प्रभारी यातायात निरी. जयराज सोलंकी द्वारा पुलिस लाईन झाबुआ में, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. रमेशचन्द्र भास्करे द्वारा चौकी पारा में एवं समस्त थाना/चौकी व कार्यालयों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं परिवारजनों द्वारा वृहद स्तर पर में पौधारोपण किया गया।