मालवा लाइव (जयराज भट्ट)
सारंगी - गुरु पूर्णिमा को लेकर नगर में भक्तों में काफी उत्साह देखा गया सुबह से ही मंदिरों में पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी खेड़ापति हनुमान जी एवं इमली चौक कान्हा जी का विशेष श्रृंगार किया गया गायत्री माता मंदिर पर गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को गायत्री परिवार की ओर से गायत्री माता मंदिर में यज्ञ का आयोजन कर गुरु पूजन किया। इस दौरान पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य व गुरुमाता भगवती देवी शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया।
गायत्री परिवार के रामेश्वर पाटीदार ने गुरु के महत्व व उनकी महिमा पर प्रकाश डाला। कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने का लिए गुरु का सानिध्य आवश्यक है। बिना गुरु की कृपा के कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता। कार्यक्रम में नगर के गायत्री परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणजन उपस्थित हुए