पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्नान के बाद शनिवार को पुलिस थाने में भी पौधारोपण कार्यक्रम और देश में लागू हुए नए कानूनों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम के साथ विगत दिनों खेल महोत्सव में भागीदारी करने वाले बच्चो को प्रमाण पत्र वितरण, नगर सुरक्षा समिति सदस्यों के कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। उनके साथ जिले के एसपी पद्म विलोचन शुक्ल विशेष रूप से मौजूद रहे। पौधारोपण कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न फलदार पौधा रोपण किया गया और आम जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
केबिनेट मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा
अपने घर या खेतों में अवश्य पेड़ लगाएं और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसमें कोई संदेह नहीं कि "एक पेड़ मां के नाम" अभियान आक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।
एसपी श्री शुक्ल ने कहा पेड़ से हमें ऑक्सीजन मिलता है। पेड़ जरूर लगाना चाहिए लेकिन सुरक्षा भी करना चाहिए। पेड़ लगाकर भूले नहीं, पेड़ को पानी दे और उसका रखरखाव करें। इसके साथ ही एसपी श्री शुक्ल ने देश में लागू हुए नए कानूनों के बारे में जानकारी देते हुए सभी को कानून का पालन करने और अपराधो से दूर रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में खेल महोत्सव में भाग लेने वाले बच्चो को अतिथियों ने प्रमाण पत्र का वितरण किया। इसी के साथ ही ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को भी कार्डो का वितरण अतिथियों ने किया। स्वागत भाषण और संचालन टीआई प्रदीप वाल्टर ने किया। आभार एसडीओपी सौरभ तोमर ने माना। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, भाजपा नेता हेमंत भट्ट, संजय कहार, कालूसिंह निनामा, सोनू विश्वकर्मा, निलेश मीणा, जगदीश जाटव, रचित गादिया आदि मौजूद रहें।