पिता की पुण्यतिथि पर भंडारी परिवार ने बनी गौशाला में कई गौ सेवा, मीठी थुल्ली का आहार करवाया -माह क्षेत्र की एक गौ शाला में जा कर सेवा देंगे लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के सदस्य

0

पिता की पुण्यतिथि पर भंडारी परिवार ने बनी गौशाला में कई गौ सेवा, मीठी थुल्ली का आहार करवाया

-माह क्षेत्र की एक गौ शाला में जा कर सेवा देंगे लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के सदस्य



 मालवा LIVE। तन्मय चतुर्वेदी

पेटलावद। कलयुग में गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इसके माध्यम से मनुष्य अपने जीवन को सफल से सार्थक बना सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को हर दिन गौ सेवा करना चाहिए। इन्ही सेवा भाव की प्रेरणा देते हुए लायंस क्लब आफ पेटलावद ग्रेटर के सदस्यों ने प्रति माह गौ सेवा की एक मुहिम प्रारंभ की है।

जिसका शुभारंभ क्लब के सचिव लायन जीवन भंडारी ने अपने पिता स्व. हस्तीमल जी भंडारी(भूतपूर्व सैनिक) की 30 वीं पुण्यतिथि पर बनी ग्राम में स्थित हरि हर आश्रम की कामधेनु गौ शाला पर गायों को मीठ्ठी धुल्ली का वितरण करवा कर की। कामधेनु गौ शाला में 80 गाये रह रही है। कामधेनु गौशाला की स्थापना  आचार्य  पंडित देवेंद्र शास्त्री जी के सानिध्य में हुई  जहां पर अभी पार्थिव शिवलिंग निर्माण चल रहे हैं इसके साथ ही  समय-समय पर अन्य धार्मिक गतिविधियों का आयोजन भी होता है


इस मौके पर उनकी माताजी श्रीमती कलावती भंडारी ने कहा कि सभी धर्म ग्रंथो में गौ सेवा को सर्वश्रेष्ठ बताया है। आज हम इस माध्यम से सभी से अपील भी करते है कि अधिक से अधिक गौ सेवा करे।

लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष और डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सुरेश प्रजापति ने बताया कि लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर हर माह क्षेत्र की अलग अलग गौ शालाओं में जा कर एक दिन सेवा प्रदान करेगें। जिसमें हर बार एक एक सदस्य को दायित्व दिया जायेगा।

रायपुरिया के समाज सेवी प्रकाश कोटडिया ने लायंस क्लब पेटलावद पेटलावद ग्रेटर के गौ सेवा के इस पुनित कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अच्छा प्रयास है इससे सभी को जोडना चाहिए और हमें गौ सेवा में सलग्न होना चाहिए।

इस मौके पर भंडारी परिवार के जिनेंद्र भंडारी, अभय भंडारी, अनिल भंडारी सपरिवार आये और रायपुरिया के समाजसेवी प्रकाश कोटडिया, लायन दिनेश चौधरी, लायन प्रवीण पंवार, लायन वीरेंद्र भट्ट, गौ शाला के सहयोगी हरिराम पाटीदार, सुरेश भाई और लायन उषा प्रजापति, ममता पंवार, लक्ष्मी वैरागी,अमिता भंडारी और अदिति प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।



إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)