पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
काबीलियत,हूनर और मेहनत हमेशा अपना मकाम खुद ही बना लेती है। पेटलावद के युवा गायक कलाकार जय मोहन परमार ने अपनी काबिलियत से मुम्बई जैसी बडी जगह पर पेटलावद का नाम रोशन किया।
उन्होंने मुम्बई में आयोजित भगवान कृष्ण पर आधारित भव्य संगीतमय शो के प्रेमियर शो में प्रस्तुती देकर सभी का मन मोह लिया। जय मोहन ने अपनी मधुर आवाज और कला से सभी के दिलों में जगह बनाई। यह शो 15 अगस्त से एनएमएसीसी मुम्बई में शुरू हो गया है।
जय मोहन बचपन से ही अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर लगातार अपनी मेहनत और प्रयासों से आज मुंबई के इतने बड़े मंच पर अपनी प्रस्तुति दे रहे है जो पेटलावद झाबुआ के लिए गर्व की बात है। प्रीमियर शो देखने के लिए मर्चेंट फेमिली, जया किशोरी तथा बॉलीवुड की बहुत सी नामी हस्तियाँ आमिर खान , अर्जुन कपूर, हेमा मालिनी, करिश्मा कपूर, जान्वी कपूर, कैलाश खैर, शंकर महादेवन, रितेश देशमुख , फाल्गुनी पाठक, अनन्या पांडे, नितीश भारद्वाज
सम्मिलित हुए। आयोजकों का कहना है की मुंबई के पश्चात यही शो अहमदाबाद , चेन्नई और अन्य देश में भी प्रदर्शित होने वाला है जिसकी रूपरेखा बन चुकी है।
जय के पिता मोहन परमार ने बताया कि बेटे का बचपन से ही संगीत के प्रति लगाव रहा है और हम सभी ने उसे पूरा सहयोग दिया है। इसके साथ ही उसने बहुत ही मेहनत की है। लम्बें समय तक रियाज किया। जब कहीं जा कर मुझे उसकी मेहनत का फल मिल रहा है।