बड़ी खबर: #श्री भगवानसिंह जी चौहान (पेटलावद) को सीरवी समाज श्री आई माताजी मंदिर उज्जैन ट्रस्ट के #निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर बधाई

0

 बड़ी खबर: #श्री भगवानसिंह जी चौहान (पेटलावद) को सीरवी समाज श्री आई माताजी मंदिर उज्जैन ट्रस्ट के #निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर बधाई।


आईमाता जी मंदिर ट्रस्ट उज्जैन के अध्यक्ष बने भगवानसिंह चौहान
पेटलावद। टुडे रिपोर्टर
श्री नवदुर्गा योगमाया, आईमाता जी मंदिर ट्रस्ट उज्जैन के अध्यक्ष के पद पर पेटलावद के भगवान सिंह चौहान निर्विरोध चुने गए। बीते दिनों पेटलावद सिर्वी समाज की धर्मशाला में हुई बेठक के दौरान पेटलावद से क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा भगवानसिंह चौहान को सर्व सहमति से झाबुआ जिले से अपना एक उम्मीदवार तय किया गया था। वही अलग-अलग स्थानों से अध्यक्ष पद हेतु 10 दावेदारों ने अपने दावेदारी जताई थी। इस बीच आज सर्व सहमति से पेटलावद निवासी सिर्वी समाज के वरिष्ठ भगवानसिंह चौहान को अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। जिससे पेटलावद क्षेत्र में समाज जनों में उत्साह देखा जा रहा है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगवानसिंह चौहान ने समाजजनों को आश्वस्त किया है कि आपके द्वारा मुझे यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव ना करते हुए समाज को एकजुट कर आगे ले जाने का हर संभव प्रयास करूंगा ओर समाज के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)