प्रभारी मंत्री विजय शाह के भाई अजय शाह का निधन

0

 


झाबुआ। टुडे रिपोर्टर
 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय शाह का निधन हो गया है। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। इंदौर में इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया।
अजय शाह के निधन से राजनीतिक गालियारों समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। अजय शाह बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के बड़े भाई और हरदा के टिमरनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह के पिता है। वे आदिवासियों की सिराली मकड़ाई रियासत से जुड़े थे।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)