स्वच्छता ही सेवा: घर, गांव व शहर स्वच्छता जागरूकता में विद्यार्थियों का अहम योगदान -स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता की दिलाई शपथ

0

 स्वच्छता ही सेवा: 

घर, गांव व शहर स्वच्छता जागरूकता में विद्यार्थियों का अहम योगदान

-स्कूली विद्यार्थियों को स्वच्छता की दिलाई शपथ

पेटलावद। टुडे रिपोर्टर

घर, मोहल्ला, गांव व शहर की स्वच्छ हो इसकी जागरूकता में विद्यार्थियों का अहम योगदान होता है। जिस प्रकार से घर के अहम फैसलों में बड़े बुजुर्गों का योगदान होता है उसी प्रकार से स्वच्छता की तरह छोटे छोटे सुझाव जो स्कूल में पढ़कर या सीखकर घर पहुँचते है और बताते है उसे अहमियत दी जाती है।

यह बातें नगर परिषद की सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी ने कही। आप नगर परिषद पेटलावद द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव कि मंशानुरूप स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम  पर जिला कलेक्टर नेहा मीणा एवं अनुविभागीय अधिकारी तनुश्री मीणा के निर्देशन एवं अध्यक्ष ललिता योगेश गामड के नेतृत्व में क्षेत्रांतर्गत आने वाली प्रत्येक शारदा विद्या मंदिर स्कुल में स्कुल में उपस्थित कर्मचारीयों एवं छात्रो को स्वच्छता कि शपथ दिला रही थी। इसके पूर्व सफलता विद्या मंदिर, आदर्श पब्लिक स्कूल में भी शपथ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुवात महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई। बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

विशेष रूप से मौजूद लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व पत्रकार मनोज जानी ने देश के प्रधानमंत्री ने 10 साल पहले महात्मा गांधी के सपने को पूरा करने के लिए जो अभियान चलाया था वो काफी हद तक पूरा होता दिख रहा है। आम जनों में जागरूकता आ रही है इसी को कायम रखते हुए हमें स्वच्छता को प्रत्येक दिन में मिशन बनाते हुए दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक शुभम देवड़ा भी विशेष रूप से मौजूद थे।

स्वागत भाषण विद्यालय के संचालक राजेश पालीवाल ने दिया। संचालन विश्वास व्यास ने किया। आभार प्राचार्य पुष्पराजसिंह डोडिया ने माना।


अभियान के तहत होगी विभिन्न प्रतियोगिता-



 अभियान अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में अलग-अलग अन्य गतिविधिया जैसे स्वच्छता पर निबंध लेखन, मैराथन एवं स्कुली छात्रो को स्वच्छता से जोडने हेतु अन्य प्रतियोंगिताओ का आयोजन 2 अक्टुंबर को होने वाले कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो का सम्मान किया जावेंगा। साथ ही अभियान अंतर्गत शुक्रवार को निकाय क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रं. 2 में वार्ड सभा का आयोजन कर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश पडियार द्वारा सफाई जमादार कैलाश सौलंकी एव सफाई मित्र का सम्मान भी किया गया।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)