अभाविप की नवीन कार्यकारणी गठित, नवीन सदस्यों को भी जोड़ा गया

0

 अभाविप की नवीन कार्यकारणी गठित, नवीन सदस्यों को भी जोड़ा गया 



पेटलावद। टुडे रिपोर्टर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारणी घोषणा की गई।

घोषणा के पूर्ण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी के बैठक भी रखी गई। जिसमें परिषद के विस्तार पर चर्चा की गई। नए सदस्य को जोड़ने की रणनीति तैयार की गई ,साथ ही निर्णय लिया गया की विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों की समस्याओं से जिम्मेदारों को अवगत करवाया जायेगा। बैठक में नवीन कार्यकरीणी की घोषणा करते हुए विभाग सयोजक दर्शन  कहार ने बताया कि विद्यार्थी परिषद देश का ही नहीं अपितु विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो की राष्ट्र के पुर्ननिर्माण के ध्येय को लेकर समाज के बीच में कार्य करता है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई। जिसने नगर मंत्री हर्षित चौहान, सह मंत्री क्रतिक राव, गौरव बलौरिया, देवांशी जैन, प्राची भूरिया, महाविद्यालय प्रमुख पिंटू सोलंकी, एसएफडी प्रमुख शिव राठौड़, सह प्रमुख पियूष राठौड़, राष्ट्रीय कलामंच मनीषा निनामा, सोशल मीडिया प्रमुख तुषार चंदेल, खेल भारत प्रमुख इक्कू कटारा आदि नए कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया।

नवीन दायित्व कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया की अपने कर्तव्य का निर्वहन नि:स्वार्थ भाव से करेंगे व विद्यार्थी परिषद का कार्य हर परिसर तक पहुंचाएंगे‌ व छात्र शक्ति की आवाज बुलंद करने का कार्य करेंगे ।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)