घुटने के बल चलकर बस स्टैंड से लालघाटी कलेक्ट्रेट तक पहुंचे अतिथि शिक्षक, भोपाल में हुए लाठीचार्ज और एफआईआर के खिलाफ विरोध, ज्ञापन सौंपा।

0

 घुटने के बल चलकर बस स्टैंड से लालघाटी कलेक्ट्रेट तक पहुंचे अतिथि शिक्षक, भोपाल में हुए लाठीचार्ज और एफआईआर के खिलाफ विरोध, ज्ञापन सौंपा।

गौरव व्यास शाजापुर।

शाजापुर। नियमितीकरण की मांग को लेकर भोपाल में प्रदर्शन के दौैरान अतिथि शिक्षकों पर पुलिस के द्वारा भांजी गई लाठियों एवं एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में शाजापुर जिला मुख्यालय पर प्रदर्र्शन किया गया। सोमवार को अतिथि शिक्षकों ने घुटनों के बल चलकर पुलिस कार्रवाई पर विरोध जताया और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। अतिथि शिक्षकों ने बताया कि गांधी जयंती पर शांतिपूर्वक ढंग से अतिथि शिक्षक भोपाल में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान रात होते ही पुलिस ने स्ट्रीट लाईंटें बंद की और अतिथि शिक्षकों पर लांठियां भांजना शुरू कर दिया। घटना में कई महिला अतिथि शिक्षक भी घायल हुए। बावजूद इसके पुलिस ने अतिथि शिक्षकों पर ही झूठे मुकदमे दर्ज कर दिए। शासन-प्रशासन की इस तानाशाही पूर्ण कार्यशैैली का विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपकर दर्ज की गई।एफआईआर हटाने की मांग की गई। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि झूठे मुकदमे वापस नही लिए गए तो पूरे प्रदेश में प्रदर्शन होगा।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)