शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत नमो भक्त मंडल के गरबा आयोजन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिलाई शपथ।
बंटी व्यास शाजापुर।
शाजापुर। शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान एवं परियोजना अधिकारी नेहा चौहान के मार्गदर्शन महुपुरा हाट मैदान में स्थित नमो भक्त मंडल के गरबा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन के उपस्थिति में पर्यवेक्षक संगीता यादव द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अनूप किरकिरे, संजय यादव, गिरीश सोनी ,रितिक राठौर ,मोहित बागरानी, पीयूष देवतवाल,एवम बड़ी संख्या में बालिकाये, महिलाएं और श्रद्धालु उपस्थित थे।