पेटलावद।
शासकीय कन्या शाला पेटलावद में 400 सिविल डिफेंस वालेंटियर का आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र में एसडीएम सुश्री तनु श्री मीणा, एसडीओपी कमलेश शर्मा, तहसीलदार एचएस निगवाल, सीईओ जनपद राजेश दीक्षित, सूबेदार धर्मेंद्र पटेल उपस्थित रहे। जिला स्तर से एसडीआरएफ दल प्रभारी श्री पिल्लई होम गार्ड कमांडेंट अपने दल सहित विशेष रूप से प्रशिक्षण देने आए थे। थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने प्रोपेगंडा वॉर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सोशल मीडिया के युग में प्रोपेगंडा फैलाना आसान होता है, अतः सतर्क रहें, किसी भी अनजान नंबर से आने वाले ऑडियो, वीडियो कॉल, पोस्ट, लिंक या वेबसाइट को बिना जांच के नहीं खोलें, ये अप्रिय स्थिति पैदा कर सकता है। श्री पिल्लई ने युद्ध अथवा शांतिकाल में आने वाली आपदा जो प्राकृतिक और मानव निर्मित हो सकती है। जैसे भूकंप, बाढ़, अग्नि, भूस्खलन, भवन धंसने, फैक्ट्री से होने वाली रासायनिक गैस रिसाव आदि से होने वाली जन हानि को रोकने के लिए किए जाने वाले उपयोगों की विस्तृत जानकारी दी। आपदा के समय में प्राथमिक उपचार, हार्ट अटैक के समय मरीज को सीपीआर देने के तरीके का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया।