कुंए में युवती के डूबने की आशंका, रेस्क्यू में लगा पुलिस प्रशासन

0


तन्मय चतुर्वेदी/पेटलावद

नगर के मेला ग्राउंड स्थित एक कुंए में एक युवती के डूबने की आशंका को लेकर हड़कंप मच गया। हालांकि अभी यह पता नही चल पाया है कि युवती वाकई कुंए में डूबी है या नहीं। फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ नगर परिषद की टीम पानी खाली करकर रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है। 

बताया जा रहा है कि युवती का घरवालों से झगड़ा हो गया था और वो घर से यह कहकर भाग गई थी कि वो कुंए में कूदकर अपनी जान दे  देगी। इसके बाद परिजन उसे ढूंढने में लगे तो मेला ग्राउंड स्थित कुंए के पास उसकी चप्पल मिलने से परिजनों को आशंका है कि वो इस कुंए में कूद गई हो। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)