लोकसभा चुनाव में भाजपा स्टार प्रचारक सूची में निर्मला भूरिया भी शामिल

0

 




भोपाल। तन्मय चतुर्वेदी

लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपनी 29 सीट पर उम्मीदवार उतार दिए। इसके साथ भाजपा अब पूरी तरह से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। भाजपा के स्टार प्रचारक के रूप में वैसे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह है ।लेकिन उसके साथ भाजपा ने 37 नाम की स्टार प्रचारक के रूप में नामो की सूची जारी की है। जिसमे एक नाम पेटलावद विधायक ओर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री निर्मला भूरिया का भी है। निर्मला भूरिया का नाम स्टार प्रचाकर की सूची आते ही कार्यकर्ता में जोश ओर उत्साह का माहौल है। निर्मला भूरिया का कद पार्टी में बड़ी आदिवासी नेत्री के रूप में उभरा है।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)