पुलिस सहायता केंद्र, यात्री प्रतिक्षालय और जल मंदिर का अवलोकन किया
मतदान करने की शपथ भी दिलवाई
पेटलावद।
वास्तविक जरूरतमंदो की सेवा करना ही असल सेवा है। समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंच कर सेवा करना ही लायंस का उद्देश्य है। लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर के द्वारा दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण देकर पुनित कार्य किया है। इसी प्रकार सदा सेवा के क्षेत्र में आगे बढे। उक्त बात डिस्टीक्ट 3233 जी-1 के डिस्ट्रीक्ट गर्वनर लायन यश शर्मा ने पेटलावद में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर की अधिकारिक यात्रा में कही।
वे अपनी अधिकारिक यात्रा पर पेटलावद में पहुंचे थे जहां पर उन्होंने लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर द्वारा संचालित स्थाई गतिविधि पुलिस सहायता केंद्र और लायंस प्रतिक्षालय का अवलोकन किया। इसके साथ ही नगर में स्थापित विभिन्न जल मंदिरों का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात प्रोग्रेसीव एकेडमी में आयोजित समारोह में पहुंचे जहां पर उन्होंने लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर के सहयोग से दिव्यांगजनों को विभिन्न उपकरण वितरीत किये जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रूपये है । यहां दिव्यांगजनों को ट्राईसीकल और अन्य उपकरण प्रदान किये गये।इस मौके पर श्री शर्मा ने हितग्राहियों से चर्चा की
इसके पश्चात क्लब सदस्यों के साथ बैठक की जिसमें लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के अध्यक्ष लायन सुरेश प्रजापति ने अपने वर्ष भर के आयोजन व आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। इसके साथ ही लायंस सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत व सम्मान किया।
इस मौके पर रीजन चेयरपर्सन लायन ओमप्रकाश सोलंकी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने लायंस का महत्व बताते हुए सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर को रीजन का सर्वश्रेष्ठ क्लब बताया । इस मौके पर डिस्ट्रीक्ट गर्वनर के साथ लायन उषा शर्मा और डिस्ट्रीक्ट सेक्रेटरी राजेश श्रींवास्तव भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर झोन चेयरपर्सन और क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन अनिल शर्मा ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर युवा टीम होने के साथ साथ उर्जा से भरी टीम है। हर दिन नये नये आयामों को छू रहे है।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों ने भगवान की पूजा और डॉ. भीमराव अम्बेंडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। राष्ट्रगान और ध्वज वंदना लायन लक्ष्मी वैरागी ने की। इसके साथ ही क्लब के सचिव राजेश यादव ने वर्ष भर के कार्यो का ब्योरा रखा। ट्रेजरार लायन नवीन वैरागी ने आय व्यय की जानकारी दी।
डिस्ट्रीक्ट गर्वनर श्री शर्मा द्वारा लायंस क्लब के अध्यक्ष सुरेश प्रजापति और सभी पदाधिकारियों को पीन लगाकर उनके सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया । इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को भी सम्मानित किया। वहीं नए सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।
इस मौके पर डिस्ट्रीक्ट गर्वनर ने सभी लायन सदस्यों को मतदान की शपथ दिलाई। जिसमें उन्होंने सभी से मतदान करने की अपील करने के साथ साथ कहा कि अपने आसपास के अधिक से अधिक लोगों से मतदान करवाए। सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए मतदान आवश्यक है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लायन रविराज पुरोहित, लायन प्रवीण पंवार, लायन शेखर गुप्ता, लायन पवन गुप्ता, लायन संजय चाणोदिया, लायन वीरेंद्र भट्ट, लायन दीपक सोलंकी, लायन चेतन कटकानी, लायन रोहित मौन्नत, लायन उषा प्रजापति, लायन रेखा शर्मा, लायन विजयारानी सोलंकी, लायन रेखा यादव,लायन प्रेरणा पुरोहित, लायन निशा गुप्ता, लायन अनिता प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन लायन राजेश यादव ने किया और आभार लायन प्रवीण पंवार ने माना।