7 साल से दंडवत प्रणाम करके भारत भ्रमण पर निकले महात्मा

0

 7 साल से दंडवत प्रणाम करके भारत भ्रमण पर निकले महात्मा

सारंगी (जयराज भट्ट)


जो रोड़ पर दंडवत प्रणाम करते हुए आगे बढ़ रहे यह महात्मा 2017 से निकले है और इन्होंने 7 साल मे अब तक काशी ,अयोध्या, उज्जैन महाँकाल, ओंकारेश्वर होकर सोमनाथ ओर द्वारका जाएंगे । महात्मा के साथ कोई भी साथ मे नही है अकेले निकले है।जो रास्ते मे जो भी भक्त मिल जाये ,ऐसे भक्त पानी फर्याल की व्यवस्था करते जाते है भाजपा सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी जी को तीन दिन से  महात्मा की सेवा करने का मौका मिला है।। जो बदनावर -थांदला रोड़  माही नदी खाखरोडा से डाबड़ी फाटा के पास पहुच गए ।। हर रोज 3 किलोमीटर के लगभग दंडवत प्रणाम से आगे बढ़ते है। सारंगी मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी जी ने संवाददाता से चर्चा करते हुए बताया ऐसे संत महात्मा के दर्शन करके एवं सेवा का मौका मिलने परअपने आप मे बहुत ही भाग्यशाली की अनुभूति हुई।।।।।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)