रक्षाबंधन भाई-बहनों के अटूट प्यार और स्नेह का पर्व - मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया महिला एवं बाल विकास मंत्री ने लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं व प्रदेशवासियों को दीं रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं

0

 



भोपाल। मध्यप्रदेश शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सभी लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के साथ-साथ पूरे प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई और शुभकामनाएँ दीं है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन, भाई-बहनों के अटूट प्यार और स्नेह का पर्व है।


सुश्री भूरिया ने कहा कि आज के दिन हमें सभी महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और बच्चों को स्वस्थ बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रदेश की समस्त बहनों के मंगल तथा कल्याण के लिए हम सभी प्रार्थना करें।


मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि आइये हम सब इस अवसर पर प्रेम भाव बनाये रखने का प्रण करें और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण और विकसित मध्यप्रदेश बनाने के प्रयासों को संबल दें।

إرسال تعليق

0تعليقات
إرسال تعليق (0)